रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित बदरुद्दीन बंदूकवाला को एक शातिर ने ठग लिया। कारोबारी ने 6 हजार की एयर पिस्टल को 16 हजार में बेचा, तो दूसरी तरफ शातिर खरीदार युवक ने 2-2 हजार के 8 नकली नोट बंदूक वाला को थमा दिया और चंपत हो गया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बरसों पुरानी दुकान बदरुदीन आर्म्स डीलर के संचालक धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने कारोबारी को बयान के लिए तलब भी किया, लेकिन 3 बार बुलाने के बावजूद भी कारोबारी बयान दर्ज करवाने थाने नहीं पहुंचा। आरोपी पिंटू सोनी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तेलीपारा धमतरी निवासी आरोपी युवक पर आईपीसी की धारा 489ख के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
6 का एयर पिस्टल बेचा 16 हजार में… बदले में खरीदार थमा गया 2 हजार के 8 नकली नोट
Leave a comment