नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में काम कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी स्वास्थ्य विभाग में स्पेशल ड्यूटी पर भी तैनात हैं। इसके अलावा वो दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के सीईओ के तौर पर भी कार्यरत हैं। फिलहाल अधिकारी के कॉन्टैक्ट्स की तलाश की जा रही है। क्योंकि हाल के दिनों में वो कई लोगों के साथ मीटिंग में भी हिस्सा ले चुके हैं।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में एक और पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। नॉर्थ ईस्ट जिले में तैनात दिल्ली पॉलिस के कॉन्स्टेबल राहुल का 3 जून को सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया था। राहुल की कोविड-19 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी।
रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है. हालांकि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,20,406 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,19,293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 219 पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों और कंटेनमेंट जोन्स, दोनों की ही तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है. उत्तरी दिल्ली में सर्वाधिक 33, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट जोन्स हैं।
वहीं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 31, दक्षिण दिल्ली में 28, पश्चिमी दिल्ली में 26, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 19 कंटेनमेंट जोन्स हैं। इसी तरह पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में 17-17, शाहदरा में 16 और नई दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन्स हैं।