महासमुंद। जिले में उजवाला गैस योजना में लाखों की फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है . हितग्राहियों के गैस छिनकर एजेंसी का मालिक गोरख धंधे को बढ़ा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलीस ने सयुक्त टीम बना कर महासमुंद के 4 अलग- अलग ठिकानों पर छापामार कर्रवाई करते हुए . हजारों फर्जी गैस कनेक्शन कार्ड, गैस रिफिलिंग मशीन, खाली और भरी हुई गैस की टंकी बरामद की है .गैस एजेंसी के मालिक द्वारा यह फर्जी काम सालों से चल रहा है जिसमें हितग्राहियों के सब्सिडी की राशी शामिल है .यह पूरा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र बंसुलीडीह का है पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछ-ताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है की इस गिरोह में अन्य लोग को भी हाथ हो सकता है.
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मामले की जब सूचना मिली तो 4 टीम बनाकर गैस एजेंसी के 4 अलग-अलग ठिकानों में छापा मारा .जहां से 2255 फर्जी गैस कनेक्शन कार्ड, 1375 नग खाली और 159 नग भरा हुआ गैस सलेंडर, इंडियन के अलावा भारत, एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर, 2 नग गैस रिफलिंग की मशीन, 3 टाटा ऐस वाहन और एक महिंद्रा पीकअप वाहन सहिल 63 लाख का सामान जब्त किया गया है मामले में पुलिस ने एजेंसी के संचालक योगेश पटेल सहित दो और लोग प्रकाशचंद्र पटेल व ज्ञानचंद पटेल को गिरफ्तार किया है .
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ मामले की सूचना कलेक्टर के साथ साथ खाद्य शाखा को देकर जांच के लिए लिखा है. मामले में सरायपाली पुलिस ने तीनों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज कर तीनों को रिमांड पर जेल भेज दिया