रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2019-20 के टैक्स का भुगतान करने 7 जून तक का समय दिया गया है। राजस्व वसूली नगर निगम रायपुर के समस्त जोन कार्यालयों में होगी। इसके अनुसार रविवार 7 जून को अंतिम दिन है। रविवार होने के बावजूद भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे। महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त सौरभ कुमार, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजलि राधेश्याम विभार ने बताया कि नगर निगम के राजस्व विभाग ने सभी 70 वार्डों के रहवासी करदाता नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी दी है।
नागरिक समस्त संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर और अन्य करों का भुगतान mcraipur.in ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। साथ ही संबंधित जोन कार्यालय में जाकर भुगतान कर सकते हैं। रविवार को राजस्व शाखा खुली रहेगी। इसके साथ ही नगर निगम रायपुर के सभी जोनों के राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति कर सहित निगम के करों की वसूली भी करेंगे।