जांजगीर-चांपा- बहुजन आंदोलन के मजबूत आधार स्तंभ, प्रखर विद्वान, विश्व प्रसिद्ध चित्रकार, कवि ,लेखक, विचारक ओजस्वी वक्ता एवं बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को साहित्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले सम्यक प्रकाशन के संस्थापक बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध जी का शुक्रवार रात आकस्मिक देहावसान हो गया। जिसके बाद पामगढ़ के कर्मचारियों में गहरा दुख व्याप्त है । कर्मचारियों की माने तो बौद्धाचार्य जी का जाना बहुजन आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती।
इस मौके पर एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी अधिकारी कर्मचारियों ने बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध जी को हृदयभाव से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही भगवान बुद्ध से प्रार्थना की.. कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।