रायपुर। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। रायपुर एम्स ने नए सैंपल की जांच के लिए मना कर दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भी जारी किया है, जिसमें बेहद साफ कह दिया गया है कि जब कि लंबित सैंपल की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक नए सैंपल की जांच का जिम्मा एम्स नहीं उठाएगा।
लंबित जांच कब तक पूरा हो पाएगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन एक संभावना बताई गई है कि आगामी 10 दिनों तक नए सैंपल की जांच एम्स में नहीं होगा। जबकि राज्य में अब तक सबसे बड़ी हिस्सेदारी एम्स की ही थी, जिसकी वजह से जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ रहे थे, लेकिन अब जांच रिपोर्ट आने की रफ्तार निश्चित तौर पर कम हो जाएगी, ऐसे में कैज्युल्टी की संभावना बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के जंनसंपर्क अधिकारी डाॅ0 अखिलेश त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एम्स ने एक पत्र के माध्यम से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं को पैंडेंसी ज्यादा होने का हवाला देते हुए फिलहाल नए सैंपल लेने से इंकार कर दिया है।