सुकमा। नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। इस मामले में खाकी बुरी तरह से दागदार हुई है। शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया था, इस मामले में एएसआई भी संलिप्त पाया गया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने खाकी की भूमिका से इनकार किया है, लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने का मतलब तो यही निकलता है कि कहीं ना कहीं हिरासत में लिए गए एएसआई की इस मामले में भूमिका पाई गई है।
कारतूस सप्लाई के मामले में पुलिस को मिले प्वाइंट के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्लान बनाया और दो सप्लायरों के साथ एक एएसआई को भी हिरासत में ले लिया। बहरहाल एएसआई के हिरासत मामले को फिलहाल खोला नहीं जा रहा है, लेकिन उससे पूछताछ लगातार जारी हैA
इस पूरे मामले में सुकमा पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा का कहना है कि फिलहाल जवानों की संलिप्तता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। यदि जवानों की संलिप्तता पाई जाती है, तो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई होगी।