रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी कोरोना की बढ़त लगातार देखने को मिल रही है। आज सुबह कोरोना के 5 नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि ये मरीज तेलीबांधा, माना, बीरगांव, देवपुरी और डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के हैं। इनमे से 4 मरीज रायपुर के ही निवासी है। वही एक श्रमिक है जो बहार से आया है।
रायपुर में कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है। वही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है। 266 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
बता दे की कल छतीसगढ़ में 76 कोरोना मरीजो की स्वास्थ विभाग द्वारा पुष्टि की गई थी।
छत्तीसगढ़ में रविवार को 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इनमें रायपुर जिले से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 9, बलरामपुर से 5, कवर्धा व महासमुंद से 4-4, बलौदाबाजार से 3, जांजगीर से 2, राजनांदगांव से 1 मरीज मिले हैं। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है। राज्य में कोरोना प्रभावित 803 सक्रिय मरीज, 7 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए ।