उड़ीसा के ढेनकेनाल जिले में बिरासल एयरस्ट्रिप पर हुआ हादसा। एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। झा बिहार के रहने वाले थे जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट।