रायपुर। आज सरकारी गाइड लाइन के आधार पर मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए बकायदा हाथ-पैर धोने के लिए मुख्यद्वार के बाहर ही डेटाॅल युक्त पानी की व्यवस्था रखी गई है, तो सेनेटाइजिंग टनल भी बनाया गया है। वहीं भीड़ ना हो, इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
मंदिर खुलने के पहले दिन सोच के विपरीत प्रांगण सुना-सुना नजर आया। गिनती के ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और नियमों के तहत अपनी पूजा-अर्चना कर लौटते चले गए।
राजधानी के मंदिरों के साथ ही तमाम मस्जिदों, गुरूद्धारों को भी खोल दिया गया है। मस्जिदों में नमाज अदायगी के लिए चटाई बिछाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं गुरूद्वारों में आम लंगर का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि पार्सल दिए जाएंगे।