प्रदेश में सोमवार को रायपुर में 9 समेत कोरोना के 124 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर के दो बच्चे और 2 पुलिस के जवान भी शामिल हैं। नए मरीजों में मुंगेली से 20, कोरबा से 14, सरगुजा से 10, जांजगीर-चांपा से 9, बलौदाबाजार से 8, रायगढ़ से 7 राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 5-5, कवर्धा से 6, बिलासपुर से 4, बेमेतरा से 3 और जशपुर से एक मरीज मिला है। रविवार देर रात 20 मरीज मिले थे।
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि बढ़ती संख्या के मुकाबले लौटने वालों की संख्या काफी कम है, पर राहत की बात यह है कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना से प्रदेश में जान जाने का खतरा बहुत तेजी से विकसित नहीं हो पाया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने फिर चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति वैश्विक स्तर पर और बिगड़ती जा रही है। वहीं, यूरोप में स्थिति में सुधार हो रहा है। WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बताया कि रविवार को आए 75% मामले अमेरिका और दक्षिणी एशिया के दस देशों से आए थे। पिछले दस दिनों में नौ देशों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, रविवार को 1,35,000 मामले सामने आए, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से सेन्ट्रल पूल में चावल लेने का कोटा 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकार 28.1 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। छत्तीसगढ़ से अब सेन्ट्रल पूल में एफसीआई 28.1 लाख मीट्रिक टन चावल लेगी।
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून बुधवार को राज्य के सभी कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे । राज्य के सभी 28 कलेक्टरों से यह चर्चा होगी मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार यह चर्चा 23 सूत्रीय होगी । इनमें नरवा-गरूवा, लोक सेवा गारंटी, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, हाॅट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनोपज, धान की बजाए अन्य फसल उत्पादन, ग्रामीण और भूमिहीन मजदूरों को चिन्हांकन, गरीबों और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमुख हैं। शामिल होने की खबर है । ये कलेक्टरों के साथ प्रतिवर्ष होने वाली है, ज्ञात हो ये बैठक राज्य के 25 जिलों के कलेक्टरों के तबादले के बाद यह पहली बैठक होगी । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेन्सइंग के नियमों का पालन करते हुए ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी ।
रायपुर। कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 2 महीने का समय माँगा है। दरअसल सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले पर उन्हें उपस्थित होकर बयान दर्ज करवाने के लिए तीसरा नोटिस भेजकर आज 8 जून को उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए थे । आपको बता दें पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपने ट्विटर अकाउंट पर 1984 के सिख विरोधी दंगो और पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू और स्वर्गीय राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप है।
रायपुर। रायपुर नगर पालिका ने शहर के जोन कमिश्नरों का तबादला कर दिया है। निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को इधर- उधर किया है । साथ ही आदेश में लिखा गया है कि 24 घंटों के भीतर नवीन पदस्थापना के कार्य पर उपस्थित होकर सामान्य प्रशासन विभाग में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं।
दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलत मिली है .सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए नक्सलियों ने भारी मात्र में विस्फोटक बम जमीन में छुपा कर रखा था. जिसे जवानों ने मौके पर नष्ट कर दिया . दंतेवाड़ा से जगरगुंडा को जोड़ने वाली सड़क में एक-एक कर जवानों ने 40 किलो का 7 कमाण्ड आईईडी बम बरामद किया.. इसकी पुष्टी सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने की है.
रायपुर। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। रायपुर एम्स ने नए सैंपल की जांच के लिए मना कर दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भी जारी किया है, जिसमें बेहद साफ कह दिया गया है कि जब कि लंबित सैंपल की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक नए सैंपल की जांच का जिम्मा एम्स नहीं उठाएगा।
छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश से पलायन कर रायपुर, छत्तीसगढ़ में रोज़गार के लिए आये तकरीबन 671 श्रमिको की घर वापसी में मदद की। रेल मंत्रायल और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मजदूरों की घर वापिस के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया था। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे कानपूर नगर, कानपूर देहात, बाँदा, आगरा, महुआ, अलीगढ, प्रतापगढ़, बदाऊं इत्यादि के लिए चलाई गई थी ।