आगरा। देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल आगरा के कैम्ब्रिज स्कूल ने तीन माह (अप्रैल, मई व जून) का फीस नहीं लिए जाने का फैसला लिया है। देशभर के तमाम निजी क्षेत्र के स्कूलों के लिए यह किसी मिसाल से कम नहीं है।
देश और प्रदेश में शिक्षा को व्यवसाय का रूप दे चुके ये निजी स्कूल कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में जबकि तमाम स्कूल बंद है, उसके बाद बाद भी पालकों को लगातार मोबाइल संदेश भेजकर फीस भुगतान का दबाव बना रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि लाॅक डाउन अवधि के दौरान किसी भी तरह के फीस की डिमांड कोई भी स्कूल नहीं कर सकता।
ऐसे में कैंब्रिज स्कूल, आगरा का यह कदम बेहद सराहनीय है, जिन्होंने बकायदा पत्र जारी किया है और तीन माह का फीस नहीं लेने का निर्णय लेते हुए कहा है कि स्कूल प्रबंधन इस संकट की घड़ी में अभिभावकों के साथ है।
’’मानव संसाधन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक यदि निजी स्कूल प्रबंधन लाॅक डाउन अवधि के प्रारंभ से स्कूल खोले जाने के आदेश के पूर्व तक किसी भी तरह से फीस की डिमांड करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई भी संभावित है’’।