गरियाबंद। सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि जैतपुरी स्थित बड़े झाड़ के जंगल में 3.56 हेक्टेयर भूमि पर स्थित 02 नग साल और 01 नग तेंदु के वृक्ष को क्षति पहुंचाने की नीयत से जड़ में आग लगाकर इमारती वृक्ष को सुखा कर दिया। तहसीलदार राकेश साहू के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 103/2010 धारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,33 तथा लोक संपत्ति नुकसानी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दिनांक 10-04-2020 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में कायम किया गया है ।
जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षक में आरोपी का पता लगाने तलाश हेतु टीम गठित की गई। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी धनीराम निर्मलकर ग्राम मोहलाई के अवैध कब्जा कर खेती किसानी करने की बात स्वीकार किया गया, अपराध पुष्टि होने पर आज दिनांक 09-06-2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।