बस्तर। सुकमा से बड़ी खबर है। सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और जिला पुलिस बल के सामने माओवादियो ने आत्मसमर्पण कर दिया है । बीजापुर से 2008 से नक्सली संगठन में सक्रीय नक्सली जयमन ने समर्पण कर दिया है। वही कोंटा एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने समर्पण किया है. कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज केसा के अंगरक्षक ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है । खबर के मुताबिक हथियार डालने वाले नक्सली बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। उधर राजू नामक मिलेट्री प्लाटून नंबर 16 का सदस्य भी था । राजू ताकिलोड समेत 2 बडी घटनाओं में शामिल था। संगठन में भेदभाव के चलते जयमन ने सरेंडर किया है।
इससे सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव का असर साफ दिखने लगा है। नक्सल विचारधारा से हटकर अब माओवादी समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।