रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में एक गे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैली थी. साथ ही उसके संपर्क में आए 34 युवक भी संक्रमित होनी की कबर फैली थी. संपर्क में आनेवाले 34 में से 28 लोगों की कोरोना पुष्टि ऐसी खबर पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है. कई लोगो ने इसे मान लिया था।
गुढ़ियारी क्षेत्र में यह भ्रामक खबर फैलने के बाद गे कम्युनिटी को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कम्युनिटी के लोगों से मकान खाली करवा दिया गया और काम में आने के लिए मना कर दिया गया. कोरोना महामारी के समय कम्युनिटी बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा है. ऐसी खबर से कम्युनिटी के लिए समाज की सोच नकारात्मक हो रही है..
गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी के अनुसार उनके पास गे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की कोई सूचना नहीं है. गे युवक के बारे में ना ही AIMS से कोई जानकारी मांगी गई ना डिटेल आया है. उन्होंने कहा कि गुढ़ियारी क्षेत्र में सिर्फ तीन कोरोना पॉजिटिव है. जो कि गे कम्युनिटी से नहीं है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि गे युवक के पॉजिटिव होने की खबर फर्जी है.