नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है । देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना की चपेट में है इसी बीच मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए और कोरोना को लेकर चर्चा की । वहीं उन्होंने माना कि दिल्ली में बहुत तेजी से कोरोना फैलने वाला है। कोरोना के खिलाफ जंग में अब जन आंदोलन चलाना होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 31 हजार कोरोना के केस हैं, जिनमें से 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 15 जून को 44 हजार केस हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई तक हमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। वहीं कोरोना के खिलाफ अब हमें मिलकर जन आंदोलन चलाना होगा।
सीएम ने आगे कहा कि हमें मास्क पहनना होगा, हाथ धोने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी। खुद भी ये पालन करना है और दूसरे से भी करवाना है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कल-परसों से मैं जमीन पर उतरूंगा, स्टेडियम-बैंकट हॉल को इसके लिए तैयार करेंगे।