रायपुर । कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने होटल रेस्टोरेंट को बंद रखने के आदेश दिया है। लंबे समय बंद चल रहे होटल, रेस्टोरेंट के मालिकों को आर्थिक मार झेलने पड़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर होटल, रेस्टोरेंट,कैफे संचालन शुरू करने की मांग की। वही मांग को लेकर सीएम बघेल ने 15 जून के आसपास सभी होटल, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया खोले जाने का आश्वासन दिया है।
होटल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सीएम बघेल से संम्पत्तिकर, राज्य जीएसटी में छूट और एमजी उठाव के बाध्यता को शिथिल करने, बार लायसेंस की फ़ीस काम करने और 6 माह की अवधि तक फ़ीस माफ़ करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधि मंडल से कहा है कि होटल्स व रेस्टोरेंट्स के खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए व साफ सफाई और नियमित समय पर सैनिटाइज भी किया जाए। इसके साथ ही कोरोना को फैलने से रोकने के लिए होटल स्टाफ को होटल में ही ठहराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के होटेल रेस्टोरेंट एसोसीएशन के अध्यक्ष तरणजीत होरा ने बताया की प्रतिनिधिमंडल ने सीएम बघेल से बिजली बिल कमर्शीयल की जगह घरेलू दर से चार्ज करने, जीएसटी माफ़ करने, राहत पैकेज प्रदान करने, सम्पत्ति कर माफ़ किए जाने के साथ-साथ लाइसेन्स फ़ीस माफ़ किए जाने की भी मांग की है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून से होटल रेस्टारेंट शुरू किए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने होटल रेस्टारेंट शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, जबकि कई सुविधाओं को शुरू कर दिए हैं।