मुम्बई। आज बुधवार यानी 10 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 147.02 अंक की तेजी के साथ 34103.1 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 44.65 अंक की तेजी के साथ 10091.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 624 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 446 शेयर तेजी के साथ और 143 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 35 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 27 रुपये की तेजी के साथ 1,669.25 रुपये के स्तर पर खुला।
श्री सीमेंट्स का शेयर करीब 286 रुपये की तेजी के साथ 21,296.05 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 648.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 1,798.00 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 434.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 109.75 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 328.90 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 2,355.00 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 188.65 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 711.50 रुपये के स्तर पर खुला।