छग में अनैतिक संबंधों को लेकर कई तरह की वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन फिलहाल सामने आया मामला बेहद चैंकाने वाला है। इस मामले में एक थर्ड जेंडर ने नाबालिगों को अपना शिकार बनाया, उनकी वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेल करता रहा। बिलासपुर में सामने आए इस मामले ने पुलिस को काफी ज्यादा हैरान किया है। लिहाजा पुलिस सख्ती के साथ मामले की छानबीन कर रही है।
राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज के करंट बैंक खाता से साढ़े 49 लाख रुपए धोखाधड़ी कर निकालने की कोशिश की गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है।आपको बता दे राजकुमार कॉलेज प्रबंधन द्वारा पूर्व में स्कूल टीचर को दिए चेक का क्लोन तैयार कर बोनगांव सब डिवीजन प्राणवंदना मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी,पश्चिम बंगाल के नाम भरकर फर्जी चेक लगाकर NIT रायपुर स्थित SBI बैंक खाते से पैसे निकालने की नाकाम कोशिश की गई।
कमर्शियल माइनिंग को लेकर ट्रेड यूनियनों के विरोध के बीच अब कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लॉक नीलामी की प्रक्रिया सरकार 11 जून से शुरू कर सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। कोयला क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि इसके तहत सरकार की ओर से पहले 50 कोल ब्लॉक को नीलामी के लिए पेश किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया के तहत टेंडर भी 11 जून को जारी हो सकता है।
बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा के 1 पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 1 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कोरोना संक्रमित हुए हैं।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए. के. वर्मा ने पुष्टि की ।दोनों कर्मचारियों में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। दोनों ही कर्मचारी अमलीडीह कंटेंटमेन्ट जोन में कार्यरत थे।