छग में अनैतिक संबंधों को लेकर कई तरह की वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन फिलहाल सामने आया मामला बेहद चैंकाने वाला है। इस मामले में एक थर्ड जेंडर ने नाबालिगों को अपना शिकार बनाया, उनकी वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेल करता रहा। बिलासपुर में सामने आए इस मामले ने पुलिस को काफी ज्यादा हैरान किया है। लिहाजा पुलिस सख्ती के साथ मामले की छानबीन कर रही है।
राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज के करंट बैंक खाता से साढ़े 49 लाख रुपए धोखाधड़ी कर निकालने की कोशिश की गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है।आपको बता दे राजकुमार कॉलेज प्रबंधन द्वारा पूर्व में स्कूल टीचर को दिए चेक का क्लोन तैयार कर बोनगांव सब डिवीजन प्राणवंदना मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी,पश्चिम बंगाल के नाम भरकर फर्जी चेक लगाकर NIT रायपुर स्थित SBI बैंक खाते से पैसे निकालने की नाकाम कोशिश की गई।
कमर्शियल माइनिंग को लेकर ट्रेड यूनियनों के विरोध के बीच अब कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लॉक नीलामी की प्रक्रिया सरकार 11 जून से शुरू कर सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। कोयला क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि इसके तहत सरकार की ओर से पहले 50 कोल ब्लॉक को नीलामी के लिए पेश किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया के तहत टेंडर भी 11 जून को जारी हो सकता है।
बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा के 1 पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 1 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कोरोना संक्रमित हुए हैं।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए. के. वर्मा ने पुष्टि की ।दोनों कर्मचारियों में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। दोनों ही कर्मचारी अमलीडीह कंटेंटमेन्ट जोन में कार्यरत थे।
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर्स के साथ काॅंफ्रेस हुआ प्रारंभ, मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। उन्होंने कहा हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है।
रायपुर । कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने होटल रेस्टोरेंट को बंद रखने के आदेश दिया है। लंबे समय बंद चल रहे होटल, रेस्टोरेंट के मालिकों को आर्थिक मार झेलने पड़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर होटल, रेस्टोरेंट,कैफे संचालन शुरू करने की मांग की। वही मांग को लेकर सीएम बघेल ने 15 जून के आसपास सभी होटल, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया खोले जाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में देश के अन्य राज्यों से वापस आ रहे ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियोें को जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें भी मई एवं जून माह में प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न और एक किलो चना प्रति परिवार प्रति माह निःशुल्क दिया जाएगा। इसके पंजीयन हेतु खाद्य विभाग द्वारा ’प्रवासी खाद्य मित्र’ एप्प जारी किया गया है। प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एंड्राइड मोबाईल से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप्प।
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने कोरोना महामारी कोविड-19 से निर्मित विषम परिस्थितियों में पार्सल ट्रैन, मालगाड़ियों,और श्रमिक ट्रेन, स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर अस्पताल में भारी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. महाराष्ट्र के जलगाँव स्थित सरकारी अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहाँ अस्पताल से लापता कोरोना पीड़ित महिला की लाश अस्पताल के ही बाथरूम में पड़ी मिली. महिला 8 दिनों से लापता थीं. मामले सामने के आद अस्पताल के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाई की बात कही
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है । देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना की चपेट में है इसी बीच मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए और कोरोना को लेकर चर्चा की । वहीं उन्होंने माना कि दिल्ली में बहुत तेजी से कोरोना फैलने वाला है। कोरोना के खिलाफ जंग में अब जन आंदोलन चलाना होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 31 हजार कोरोना के केस हैं, जिनमें से 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 15 जून को 44 हजार केस हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई तक हमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। वहीं कोरोना के खिलाफ अब हमें मिलकर जन आंदोलन चलाना होगा।