रायपुर। कोरोना संकट के बीच सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार 12 मई को प्रदेश के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है। बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल सभी मंत्रियों से विभागवार कोरोना संक्रमण के रोकथाम, कृषि संबंधित खाद-बीज और स्कूलों को खोलने के संबंध में चर्चा करेंगे।
बता दें कि कल भी सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टरों को संबोधित किया। काॅन्फ्रेंस को संबंधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है। कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा। रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम किया है, इसके लिए सभी को धन्यवाद। अभी आंकड़े थोड़े बढ़े है, लेकिन मुझे विश्वास है, जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगे।
BREAKING : भूपेश कैबिनेट की बैठक कल…. स्कूलों सहित कई मसलों पर होगी चर्चा
Leave a comment