रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भले ही भाजपा नेत्री सरोज पांडेय को करारा जवाब दिया है, लेकिन उनका बयान एक बार फिर विवादित हो गया है। आबकारी मंत्री ने शराब की कम खपत के मामले में कह दिया कि लाॅक डाउन की वजह से लोगों के पास पैसों की कमी हो गई है, इस वजह से लोग शराब कम पीने लगे हैं।
आबकारी मंत्री लखमा ने बीजेपी नेता सरोज पाण्डेय के बयान पर जमकर हमला बोला है। मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा खुद गुटों में बंटी हुई है। रामविचार नेताम अलग गुट चलाते हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट हैं।
इधर मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हमारे नेता हैं। 20 साल तक कांग्रेस पार्टी यहां उनके नेतृत्व में सरकार चलाएगी। उद्योगों में प्रवासी मजदूरों के लाए जाने पर कहा कि बगैर मंजूरी प्रवासी मजदूरों के लाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी उद्योगों को लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसकी अनदेखी किए जाने पर उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।