तिल्दा। राजधानी से महज 40 किमी दूर तिल्दा में पान मसाले का गोरखधंधा संचालित हो रहा था। खाद्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने इस जगह पर दबिश देकर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान 30 लाख की माल बरामदगी की गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तिल्दा के एक राईस मिल को किराए पर लिया गया था। यहां पर बकायदा मशीन भी स्थापित की गई थी और प्रचलित ब्रांड के पान मसालों का रैपर भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर डूप्लीकेट माल तैयार किया जाता था, जिसे बाजार में उसी कीमतों पर बेचा जाता था, जिस कीमत पर असल उत्पाद उपलब्ध हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है, लिहाजा ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। केवल यही बताया गया है कि खाद्य विभाग ने जहां पर दबिश दी है, वहां पान मसालों के बड़े प्रोडक्ट की डूप्लीकेटिंग हो रही थी। कार्रवाई जारी है।