गरियाबंद। लाक डाउन के पश्चात 8 जून से सभी धार्मिक स्थलो को खोला गया है। इस कड़ी में सतनाम समाज के आस्था का केंद्र गिरौदपुरी धाम को भी सभी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन लाभ प्राप्त किया जा सके। गिरौदपुरी के मेन मंदिर ,छाता पहाड़ ,चरण कुंड अमृत ,कुंड ,पंच कुण्डी पहुंचे ,सभी स्थलों में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।
गिरौदपुरी धाम के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत साग ने गिरौदपुरी धाम में तैयारियों का पूरा जायजा लिया है, साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि इस संकट के दौरान सरकार के द्वारा जनहित में जारी प्रत्येक बातों का ध्यान रखा जाए और दर्शनलाभ लिया जाए।