रायपुर। छग में मानसून ने दस्तक दे दिया है। इस बार मानसून सही समय पर बस्तर प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेश के लगभग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश का मौसम पहले से ही बदला हुआ है और कहीं-कहीं बारिश भी हुई है, लेकिन वह मानसून की बरसात नहीं थी, बल्कि खाड़ी में बने कम दबाव की वजह से था।
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की दस्तक की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य और उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका पाकिस्तान से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर उत्तर राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होते हुए गुजर रही है । इन मौसमी तंत्र को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है।