प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच रायपुर एम्स से एक पॉजिटिव मरीज के भागने की खबर आ रही है।यह पॉजिटिव युवक अपने गांव से निकलकर मर्रा गांव पहुंच गया था। यहां उसने 2-3 घंटे अपने साथियों के साथ पार्टी की थी। युवक ने अपने दोस्तों के साथ जमकर नशा किया था। सरपंच ये जानकारी पुलिस को दी है। उतई थाना पुलिस अब संपर्क में आए युवकों की तलाश में जुट गई है। वहीं उन्हें क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट-विजय सिन्हा गरियाबंद में पुलिस ने नागाबुड़ा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है । शुरुआत में पुलिस इस केस को प्रेम प्रसंग मानकर चल रही थी । लेकिन जब जांच के बाद इस केस का खुलासा हुआ था, ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई । दरअसल थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दिनाँक 23 मई को ग्राम नागाबुडा के मुन्नालाल साहू ने थाना गरियाबंद में आकर बताया कि उनकी भतीजी दामिनी साहू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना पर थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया घटना स्थल के निरीक्षण से किसी भी प्रकार के जहर का डिब्बा नही मिलने से मामला संदिग्ध लगा ।
बिलासपुर. स्टेट बार कौंसिल चुनाव के के लिए तैयार बैलेट पेपेर में छेड़ छाड़ को लेकर स्टेट बार कौंसील की डिप्टी सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने मलिका बल को गिरफ्तार किया है .
6. प्रदेश में शिक्षक – कर्मचारी संघ 21 जून को विभिन्न मांगों के साथ करेगा प्रदर्शन, इस प्रकार होगा विरोध…
रायपुर। पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छग के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे ने प्रदेश के सभी शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया है कि आगामी 21 जून को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग हेतु देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन किया जावेगा । छग में पुरानी पेंशन की मांग के साथ स्थानीय आदेश का भी विरोध दर्ज किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का जुलाई माह में लगने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि पर छग शासन द्वारा रोक लगाई गई है, उपरोक्त आदेश को वापस लेने की मांग भी इस प्रदर्शन में सम्मलित होगा
रायपुर। प्रदेश के निलंबित कुख्यात आईपीएस मुकेश गुप्ता की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आईपीएस गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल को लेकर ईओडब्लू में दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त करने की माँग की थी। हाईकोर्ट के इस फैसले के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
रायपुर। राईस मिल में चोरी-छिपे बनाए जा रहे नकली गुटखा और पान-मसाला के खिलाफ गुरुवार को शुरू की गई कार्रवाई का कुल लेखा-जोखा देर रात सामने आया। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने प्रत्येक चीजों की बारिकी से छानबीन की, जिसके बाद कुल 50 लाख के सामान की बरामदगी बनाई गई। खास बाद यह है कि इस मामले में निर्माण की अनुमति नहीं होने के बाद भी धड़ल्ले से डूप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा था। ग्रेंड न्यूज से इस मामले को पहली फुर्सत में प्रकाशित किया था।
राजधानी रायपुर में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 12 लाख से अधिक रकम की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बजाज फाइनेंस के असिस्टेंट मैंनेजर नरेंद्र कुमार बरनाला की शिकायत पर आरोपी दीपक तिवारी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी दीपक ने रवि नगर, रायपुर स्थित बजाज फाइनेंस में खुद को पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए
10. कोरोना पॉजीटिव युवक के घर और दुकान में चोरों ने बोला धावा …जानिए क्या है पूरा मामला
रायपुर .शहर के बिरगांव क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के दूकान में चोरो ने धावा बोल दिया. 10 दिनों से एम्स में चल रहे मरीज के सुने दूकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी और समान पर हाथ साफ़ किया है.इस बात की जानकरी पुलिस को पड़ोसियों से मिली, पुलिस चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.