बिलासपुर। कोविड संक्रमण के बढ़ते दबाव के मद्देनज़र न्यायधानी में दो दिन कंपलीट लॉकडाउन रहेगा। शनिवार और रविवार को यह कंपलीट लॉकडाउन प्रभावी होगा।
जिला प्रशासन तक इस लॉकडाउन पर प्रस्ताव चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ही लेकर गया था, प्रस्ताव में ज़िला प्रशासन से कहा गया था कि, यदि प्रशासन को लगता है कि दो दिन कंपलीट लॉकडाउन रखा जाना बेहतर है तो वे सहर्ष तैयार हैं।
कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा की –
“कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए हम तक यह प्रस्ताव चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से आया था, और ज़िला प्रशासन ने इसका स्वागत करते हुए प्रस्ताव स्वीकारा है.. बिलासपुर में शनिवार और रविवार कंपलीट लॉकडाउन होगा.. केवल अत्यावश्यक सेवाएँ चालू रहेंगी”
न्यायधानी में 2 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रस्ताव पर लगी प्रशासन की मुहर
Leave a comment