सुरक्षा किट के लिए एन जी ओ वर्ल्ड विज़न और महाकौशल ने दी 50-50हज़ार रुपए की सहायता राशि। रायपुर 11 जून 2020/ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की डयूटी कोविड-संक्रमण क्षेत्र में एक्टिव सर्विलांस और कांट्रेक्ट टेसिंग के लिए लगाई गयी है। इसके साथ ही सभी क्वारेंटाईन सेन्टर में भी गर्भवती और बच्चों के पोषाहार के लिए इनकी ड्यूटी लगायी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निःशुल्क सुरक्षा किट की व्यवस्था की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने एक्टिव सर्विलांस और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त ब्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रशासन के साथ-साथ नागरिकगण,स्वयं सेवी संस्थाए और संगठन अपना सहयोग दे रहे है।उन्होंने अपील की है कि ऐसे कार्यो में सहयोग के लिए सभी की भागीदारी होनी चाहिए।इसी तारतम्य में एनजीओ वर्ल्ड विजन और महाकौसल विकास समिति के द्वारा 50-50 हजार रूपये महिला बाल विकास को दिया गया।इस 1 लाख रुपए से सेरीखेडी लाइव्हीलीवुड सेन्टर में महिला समूहों के द्वारा उत्पादित फेससील्ड,तीन लेयर फेस मास्क एवं 100 एम.एल हेण्ड सेनेटाइजेशन क्रय किया गया।इससे समूह की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ के राज्य प्रतिनिधि श्रीमति पदमा साहू और सरिता पाठक,पर्यवेक्षक संघ की ओर से श्री ऋतु परिहार ,अनुपमा तिवारी और रजनीश सिंह उपस्थित थे।