अहिवारा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बिजली कटौती से लोग परेशान हर 15 मिनट में बार-बार विद्युत कटौती हो रहता है। जिससे कि लोग काफी परेशान है। घरों की लाइट एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जल्द खराब हो रहा है।
इस समस्या से क्षेत्र के जनता बहुत ही परेशान हैं। लाइट बंद होने से नगर के नलों में पानी नहीं आता जोकि इस कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में नगर में पानी की समस्या होती है। जिस तरह लोग बाल्टी लेकर घरों से बाहर पानी के लिए भटकते हैं।
इस समस्या एवं जनहित को समस्या को लेकर अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार एवं उपाध्यक्ष अशोक बाफना एवं पार्षद,कार्यकर्ता के द्वारा कटी लाइट लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अहिवारा नगर में विगत कुछ दिन पहले शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन दिया गया था।
कलेक्टर के नाम जिससे कि विद्युत समस्या में आ रही। परेशानी को समाधान किया जाए। जिसका समाधान आज तक नहीं हो पाया है। शक्ति लाइट गोल होने की समस्या और बढ़ गई है जिससे आसपास के जनता में काफी नाराजगी है।
सब स्टेशन बानबरद लगाने पर समस्याओं पर ध्यान नहीं देना भी समझ से परे है। एक निर्धारित समय पर कटौती की अवधि तय करें जिसकी जानकारी लोगों मे हो बारंबार विद्युत कटौती न की जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में विद्युत कटौती को लेकर लोग को समस्या समाधान के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना ना पड़े।