रायपुर। छग में तीन हफ्ते के लाॅक डाउन को लेकर जोरदार अफवाह उड़ रही थी। इस बात को लेकर आम लोगों के साथ ही कारोबारियों के माथे पर भी शिकन नजर आने लगा था। आज कैबिनेट की बैठक के बाद इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।
दरअसल भूपेश सरकार प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने पर विचार कर रही है, लेकिन बेकार की सियासी समीकरण बनाकर वाहवाही लूटने वालों ने तो हद ही कर दी थी। उनकी माने तो प्रदेश में भूपेश सरकार तीन हफ्तों का टोटल लाॅक डाउन पर फैसला करने जा रही थी। जबकि हकीकत यह है कि भूपेश सरकार अनलाॅक-1 में बंद पडे़ कारोबार को भी बहाल करना चाहती है, जिसके लिए आज चर्चाएं भी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में होटल, बार, स्कूल-काॅलेज, कैफेटेरिया और परिवहन अभी भी बंद है। इन व्यवसायों के बंद होने की वजह से इनसे संबंधित अन्य व्यवसाय जिन्हें खोला जा चुका है, वे भी किसी काम के नहीं है, क्योंकि यह सभी कारोबार एक दूसरे से संबंधित हैं, लिहाजा सरकार चाहती है कि सभी व्यवसाय नियमतः शुरू किए जा सकें, ताकि आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा बल मिल सके।