रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में प्रमुख मसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही हालात को सामान्य करने की है। राज्य में विगत तीन माह से बंद पड़े होटल, स्कूलों को किन मापदंडों के तहत खोला जाना है, इसके अलावा प्रदेश में जारी प्रतिबंधों को किस तरह से हटाया जाना है, ताकि जनजीवन बहाल किया जा सके, आदि विषय हैं, जिन पर इस वक्त चर्चा हो रही है।
इसके अलावा मानसून की प्रदेश में दस्तक हो चुकी है, अधिकतम दो दिनों के भीतर पूरे राज्य में मानसून का प्रभाव भी नजर आने लगेगा। इससे किसानों के हित में क्या निर्णय होंगे, कैबिनेट की बैठक के बाद बाहर आएगा।
बता दें कि फिलहाल राज्य में सप्ताह में एक या दो दिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखे जाने जैसे प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है, इसे कारोबारियों की स्वेच्छा पर निर्भर कर दिया गया है, वहीं इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया जा सकता है कि अब पूर्व की तरह ही रात 9 बजे तक प्रतिदिन दुकानें खुली रखी जा सकती हैं।
बहरहाल कैबिनेट की बैठक में जारी चर्चा के बाद लिए गए निर्णयों का इंतजार रहेगा।