नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा में संपूर्ण लॉकडाउन करने का विचार कर रहे हैं। वह लॉकडाउन में अति आवश्यक दुकानों को भी बंद करने की सोच रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत सभा गृह में हुई बैठक में व्यापारियों ने उनके विचार को सीरे से नकार दिया है।
व्यापारियों का कहना है कि अति आवश्यक दुकानों जैसे मेडिकल, कृषिक् क्षेत्र, किराना, अस्पताल को बंद नहीं किया जा सकता। ना ही यह शासन की एडवाइजरी में उसे बंद किया जाए लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष मनमाने तरीके अपनी बात थोपते रहे । बैठक में मौजूद थाना प्रभारी खरोरा नायाब तहसीलदार खरोरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अति आवश्यक सेवाएं बंद नहीं की जा सकती है। यह शासन की एडवाइजरी में नहीं है। वे भी बैठक के निर्णय से सहमत नहीं हुए।
इस संबंध केसला की किसान रामेश्वर देवांगन व दिनेश देवांगन ने बताया यदि अगर कृषि दवाई की दुकानें बंद रहगी तो किसानों को परेशानियां हो सकती है। अभी खेती का समय आ चुका है। क्षेत्र के आसपास के लगभग 100 गांवों के लोग खाद एवं बीज के लिए खरोरा पर निर्भर हैं। साथ ही किराना व अन्य रोजमर्रा के सामानों के लिए लोग खरोरा ही आते हैं।
इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश चंद्र यादव ने कहा कि उनके द्वारा किसी प्रकार की बैठक नहीं बुलाई गई है । वहीं रायपुर एडीएम विनीत नंदनवार ने कहा है कि
मैं पूरे मामले को देखता हूं और एसडीएम वह तहसीलदार को आदेशित करता हूं।