देश में लगातार छठे दिन पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में जहां 57 पैसे/लीटर की वृद्धि की गई है, वहीं 59 पैसे/लीटर डीजल का दाम बढ़ाया गया है. नई दरें आज से लागू हो जायेगी.
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जो पहले 74 रुपये थी. इसी तरह डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने के द्वारा तेल की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया. इससे दाम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है.
क्यों बढ़ रही है तेल की कीमत- भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि है. लॉकडाउन में ढील के साथ ही दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ओपेक (OPEC) , रूस और तेल उत्पादन करने वाले देशों ने तेल उत्पादन में भारी कटौती करने का फैसला किया है. इसके कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में और तेजी आ सकती है. इन देेशों ने जब से तेल उत्पादन में कटौती की है तब से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दो महीने में ही कच्चे तेल का भाव दोगुना हो गया है.