रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक में जिन मसलों पर गंभीरता से चर्चा हुई है, उसे लेकर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चैबे ने बताया कि प्रदेश में लाॅक डाउन और सख्ती जैसी कोई स्थिति नहीं है और ना ही आगे ऐसी स्थिति बनेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क लगाना अनिवार्य है, एकमात्र सख्ती यही होगी, जिसका हर किसी को पालन करना अनिवार्य है।
संसदीय मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में आर्थिक गतिविधियों को बहाल किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया है, जिस पर निर्णय आना बाकी है। वहीं उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य की दूसरी किश्त किसानों के खाते में डाली जानी है, इस पर कैबिनेट ने 21 अगस्त का दिन तय किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त 20 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिया गया था, अब उनके जन्मदिन पर दूसरी किश्त का आवंटन किया जाएगा।