रायपुर । राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन में दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी थी । जिस पर अब शासन ने दुकानदारों को छूट देते हुए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुलने की अनुमति दे दी है. शासन ने अनुमति प्राप्त दुकानों व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को संचालन करने की अनुमति दे दी है । यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी किया गया है.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संग्रहण केंद्रों में धान को बारिश से खराब होने से बचाने के लिए चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन चबूतरों में शेड का निर्माण भी किया जाएगा ताकि धान खराब न होने पाए।
रायपुर. प्रदेश में 36 घंटे के भीतर 3 हाथियों के मौत ने वन विभाग को सवाल के घेरे में खड़ा कर दिया है .लगातार हाथियों की हो रही मौत के लेकर आज राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय टीम घटित की है जो 3 बिन्दुयों पर अपना रिपोर्ट पेश करेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड पीसीसीएफ केसी बेवर्ता होंगे. कमेटी 30 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों को देने, स्कूलों एवं कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने, कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क की अनिवार्यता सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे।
बिलासपुर। कोविड संक्रमण के बढ़ते दबाव के मद्देनज़र न्यायधानी में दो दिन कंपलीट लॉकडाउन रहेगा। शनिवार और रविवार को यह कंपलीट लॉकडाउन प्रभावी होगा। जिला प्रशासन तक इस लॉकडाउन पर प्रस्ताव चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ही लेकर गया था, प्रस्ताव में ज़िला प्रशासन से कहा गया था कि, यदि प्रशासन को लगता है कि दो दिन कंपलीट लॉकडाउन रखा जाना बेहतर है तो वे सहर्ष तैयार हैं।
रायपुर। प्रदेश के निलंबित कुख्यात आईपीएस मुकेश गुप्ता की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आईपीएस गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल को लेकर ईओडब्लू में दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त करने की माँग की थी। हाईकोर्ट के इस फैसले के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
रायपुर .शहर के बिरगांव क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के दूकान में चोरो ने धावा बोल दिया. 10 दिनों से एम्स में चल रहे मरीज के सुने दूकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी और समान पर हाथ साफ़ किया है.इस बात की जानकरी पुलिस को पड़ोसियों से मिली, पुलिस चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है. मामला बीरगांव के मेटल पार्क रोड वार्ड नंबर 9 का है. यहां एक युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद पिछले 10-12 दिन से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं मां-पिता और भाई को आडवाणी स्कूल में क्वारंटीन किया गया है.
राजधानी रायपुर में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 12 लाख से अधिक रकम की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बजाज फाइनेंस के असिस्टेंट मैंनेजर नरेंद्र कुमार बरनाला की शिकायत पर आरोपी दीपक तिवारी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी दीपक ने रवि नगर, रायपुर स्थित बजाज फाइनेंस में खुद को पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए अपनी तनख्वा 85000 रुपये प्रति माह बताई, साथ ही फ़र्ज़ी आधार कार्ड सहित पैन कार्ड भी ज़मा किया।
रायपुर। राईस मिल में चोरी-छिपे बनाए जा रहे नकली गुटखा और पान-मसाला के खिलाफ गुरुवार को शुरू की गई कार्रवाई का कुल लेखा-जोखा देर रात सामने आया। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने प्रत्येक चीजों की बारिकी से छानबीन की, जिसके बाद कुल 50 लाख के सामान की बरामदगी बनाई गई। खास बाद यह है कि इस मामले में निर्माण की अनुमति नहीं होने के बाद भी धड़ल्ले से डूप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा था। ग्रेंड न्यूज से इस मामले को पहली फुर्सत में प्रकाशित किया था।
बिलासपुर। अरपा के किनारे सालों से बसे लोगों को अब अपना घर मिल चुका है। बीते 15 साल से लंबित प्रोजेक्ट को जहां प्रशासनिक उड़ान मिली है, तो वहीं सालों से झोपड़ियों में गुजर-बसर करने वाले गरीबों को पक्का आशियाना मिल गया है। यह सब संभव हो पाया है कि बिलासपुर के नए कलेक्टर सारांश मित्तर की पदस्थापना के तत्काल बाद। दरअसल, उन्होंने गरीबों की पीड़ा और लंबित योजना के महत्व को समझा। इन दोनों के बीच सामंजस्य का रास्ता निकाला, जिसका परिणाम है कि करीब 253 परिवार अब अपना घर पाकर खुश हैं। वहीं उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में करीब 350 परिवारों को और विस्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जहग को चिन्हित कर लिया गया है।