रायपुर। प्रदेश में स्कूल और काॅलेजों को खोलने पर सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है। हालांकि जुलाई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, पर कक्षाएं लगाने पर अभी सहमति नहीं बनी है। प्रदेश के संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे ने बहुत साफ कह दिया है कि जुलाई में किसी भी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति सरकार नहीं देगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जुलाई अंत और अगस्त में परिस्थितियों को जांचने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। उनके कहने का तात्पर्य यह है कि हालात यदि नियंत्रण में रहे, तब जाकर स्कूल काॅलेजों को खोला जाएगा, अन्यथा नहीं।