रायपुर। राजधानी के संजय नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। यहां से 1 किलोमीटर तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है। आपको बता दें की संजय नगर क्षेत्र में रहने वाला युवक अंबेडकर अस्पताल का स्टाफ है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
साथ ही कल देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से कविता नगर, अवंति विहार क्षेत्र को थोड़ी ही देर में सील किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कैपिटल पैलेस के समीप कोरोना पीड़ित युवती को शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची। जिसके बाद शनिवार को नगर निगम की टीम क्षेत्र को सील करने की तैयारी में है। सीलबंद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथ ही सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को भी सुनिश्चित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक युवती की ट्रेवल हिस्ट्री बैंगलोर की है। अब उससे संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जाएगा। इलाका सील होने के पश्चात सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही सीलबंद क्षेत्र मे सभी की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य भी किया जाएगा।
अब तक रायपुर के शहरी क्षेत्र में दो दर्जन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। पूरे जिले में 60 से ज्यादा स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।