राजधानी रायपुर के पुलिस थाना में जवानो को चकमा देकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भाग निकला | पुलिस ने आरोपी का पीछा किया पर आरोपी नौ दो ग्यारह हो गया |
आपको बता दे की मामला खम्हारडीह थाना का है जहाँ 15 अप्रैल को थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना रेलवे फाटक के पास केशरवानी ब्रदर्स की दूकान में हुई लाखो के सामान की चोरी के संदेही को पुलिस ने गुरुवार की रात धरदबोचा था| पुलिस 19 वर्षीया आरोपी अभय मिर्चे को थाना लेकर आती है जिसके बाद शुक्रवार की सुबह तक़रीबन 8 बजे वह पुलिस जवानो को चकमा देकर भाग खड़ा होता है| पुलिस उक्त आरोपी का पीछा भी करती है पर उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाती |
मामला अप्रैल 2020 का है जब केशरवानी ब्रदर्स की दूकान का दोनों ताला तोड़कर शटर उठा चोर द्वारा 5 नग LED,30 नग की-पैड मोबाइल,2 नग टच मोबाइल,DVR-कैमरा,वाई-फाई सहित नगदी कुल मिलाकर 1 ,39,000 रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने बिहारी लाल गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 380 ,457 के तहत केस दर्ज किया था| पुलिस ने इस मामले की जांच में पाया की गली न.2, तेलीबांधा निवासी 19 वर्षीय अभय मिर्चे पिता कन्हैया मिर्चे इस चोरी की घटना में संदेही है जिसे 11 जून गुरुवार को रात 11:55 के अभिरक्षा में लेकर खम्हारडीह थाना आयी | सुबह 8 बजे पेशाब का बहाना बनाकर पुलिस जवानो को चकमा देकर अभय भाग निकला जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है | पुलिस अभय की तलाश में जुटी है |