रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए आम जनता से बेहद मार्मिक अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर से निकलने से लेकर घर पहुंचने के दौरान हर हाल में माॅस्क का उपयोग करें। उनका कहना है कि कुछ बातें आदत में नहीं होती, लेकिन हालात को देखते हुए आदत में शामिल करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने संदेश में कहा है कि फिलहाल प्रदेश और देश दोनों के हालात किसी भी इंसान के अनुकूल नहीं है। दुनियाभर में फैली महामारी, कब और किसके लिए काल बन जाएगी, कह पाना मुश्किल है। इस मुश्किल के हालात से हम हर पल लड़ रहे हैं, पर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना और दूसरों की जिंदगी को खतरे से बचाना, सभी का नैतिक कर्तव्य है, लिहाजा माॅस्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। यही एकमात्र सफल विधि है, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि प्रत्येक आर्थिक गतिविधियां कहीं न कहीं एक दूसरे के माध्यम से ही चलती हैं, लिहाजा जिंदगी को चलायमान रखने के लिए बहाली जरूरी थी, जिसे किया गया है। अब व्यवसाय को लेकर किसी तरह की सख्ती प्रदेश में नहीं है, केवल अति संवेदनशील जगहों पर परिस्थितियों को सामान्य करने के लिए कुछ जगह विशेष पर प्रतिबंध स्थानीय प्रशासन के माध्यम से लगाया जाएगा, लेकिन प्रदेशभर में लोग माॅस्क पहने यह अनिवार्य है।