वेब डेस्क-
छ्त्तीसगढ़ सरकार ने बिना मास्क लगाए पाए जाने पर सौ रूपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया है । ये फैसला पिछले दिन हुए कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है । लॉक डाउन के संबंध में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बस ट्रांसपोर्ट अभी बंद हैं और फिलहाल बंद रहेगा। राज्य और केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जो गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा।
वहीं कृषि मंत्री के मुताबिक सरकार के पास अभी राजस्व की आवक न के बराबर है लिहाजा सरकार ने ये फैसला किया है कि वो अपने अनुपयोगी खर्चों में कटौती करके इसकी भरपाई करें। छत्तीसगढ़ सरकार की माने तो केंद्र ने पिछले साल का 1400 करोड़ रुपए की टैक्स की राशि नहीं दी है । जिसके कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगाई है ।
और आएंगे 70 हजार प्रवासी मजदूर
बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के प्रयासों की समीक्षा, क्वारंटाइन सेन्टरों और आइसोलेशन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई। प्रदेश में 3 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक अन्य प्रदेशों से वापस लौटे हैं इन्हें क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा गया था। क्वारंटाइन की 14 दिनों से 28 दिनों की अवधि पूरी कर बड़ी संख्या में श्रमिक अपने घर लौट चुके हैं इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का कोई बड़ा फैलाव नहीं हुआ है।
स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाबलों की तारीफ
स्वास्थ्य, पुलिस, नगरीय प्रशासन, जिला प्रशासन और पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुस्तैदी से संक्रमण रोकने के लिए काम किया है, इससे प्रदेश में काफी हद तक संक्रमण को रोकने में सरकार सफल हुई हैं । वहीं प्रवासी श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के अनुसार अभी भी 70 हजार से अधिक श्रमिक छत्तीसगढ़ लौटेंगे। इन्हें भी क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाएगा।