चेन्नई। मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन एक नए विवाद में घिर गई हैं। जी टीवी उनकी जयललिता पर बनी सीरीज को प्रसारित करने की तैयारी ही कर रहा है कि इसी बीच खबर ये आ रही है कि उनकी एक गाड़ी को पुलिस ने करीब सौ बोतल शराब के साथ अपने कब्जे में ले लिया है।
राम्या कृष्णन को नई पीढ़ी के लोग उनकी बहुचर्चित फिल्मों बाहुबली के लिए लिए जानते हैं। फिल्म में उनका शिवगामी का रोल जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी दिखने वाला है। लेकिन, इस शोहरत पर बट्टा लगाने का काम उनके स्टाफ ने किया है, जिसे मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का आरोप है कि राम्या कृष्णन की कार से लिकर (शराब) की बोतलें बरामद हुई हैं।
चेन्नई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम्या कृष्णन की कार को पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के लिए रोका तो उसका ड्राइवर पुलिस से भिड़ने की सूरत में दिखा। इस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उस एसयूवी की तलाशी ली। गाड़ी से 96 बोतलें शराब की बरामद हुई हैं। घटना के वक्त राम्या कृष्णन की टोयोटा इनोवा कार टीएन 07 सीक्यू 0099 महाबलीपुरम से चेन्नई आ रही थी।
पुलिस ने बताया कि बरामद बोतलों में बियर और हार्ड लिकर दोनों शामिल है। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में राम्या के ड्राइवर सेल्वाकुमार को गिरफ्तार कर लिया। कुछ स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक घटना के समय राम्या कृष्णन भी कार में मौजूद थीं, हालांकि कुछ लोगों ने ये भी बताया कि राम्या अपनी बहन के साथ घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुंचीं।
पुलिस का कहना है कि राज्य में लॉकडाउन के प्रतिबंधों के मुताबिक शहर में शराब बेचना या लाना ले जाना प्रतिबंधित है। राम्या कृष्णन ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ड्राइवर को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।