रायपुर। राजधानी के देवेन्द्र नगर सेक्टर-4 में एक और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी देवेन्द्र नगर में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या में एक और का इजाफा हो गया है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 102 हो गई है।