बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में 3 मादा हाथियों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में वन विभाग ने एक्शन लेते हुए SDO, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले मामले में रेंजर को भी निलंबित किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी निलंबित कर्मचारी राजपुर वन परिक्षेत्र के हैं और उन पर सरगुजा CF ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा CF ने मादा हाथियों की मौत के मामले में राजपुर वन परिक्षेत्र के SDO के एस खूटियां, डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद तिवारी और वनरक्षक भूपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति मामले की जांच कर 20 दिनों के भीतर राज्य सरकार को अपना रिपोर्ट सौंपेगी। समिति यह जांच करेगी कि हाथियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है? क्या यह किसी की लापरवाही से हुई है? इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए?