रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे बीते तीन माह से चल रही आर्थिक गतिरोध को दूर तो किया ही गया, साथ ही जनजीवन को भी बहाल करने का प्रयास किया गया है। लेकिन इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि स्वयं की लापरवाही खुद के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
जारी वीडियो में यही संदेश दिया गया है कि आम लोग काम से परहेज ना करें, बल्कि संयमित रहे, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते रहें और नियमित तौर पर हाथ धोकर हमेशा माॅस्क का उपयोग करें, ताकि संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखते हुए काम काज को भी गति दी जा सके और प्रदेश व देश के आर्थिक जंग में सहयोग प्रदान करते रहें।