कोरबा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हाथियों की हो रही मौत को लेकर वन विभाग लगातार सवाल के घेरे में है. बीते दिनों 36 घंटे के भीतर तीन हथोयों के मौत को लेकर प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया जो 30 दिन के भीतर अपना रिपोर्ट पेश करेगी। मामला अभी सुलझा नहीं की कोरबा के ग्राम पंचायत गुरमा के आश्रित ग्राम कटराडेरा के एक किसान गजाराम राठिया के आंगन में दोपहर 12 बजे हाथी लड़खड़ाते हुए गंभीर अवस्था में पहुँचा और गिर पड़ा। इसके साथ ही हाथी छटपटाने लगा। गुरमा के सरपंच और उप सरपंच ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कोरबा डीएफओ समेत अमला मौके पर पहुंच गया है। सरगुजा में एक के बाद एक तीन हाथियों की मौत की घटना की वजह से पहले ही छत्तीसगढ़ वन विभाग में हड़कंप मच हुआ है।