एक ओर जहां विश्व के साथ-साथ पूरा देश कोरोना से डरा हुआ है तो दूसरी ओर राजधानी के कबीर नगर इलाके के रहवासी इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इलाका सील होने के बाद भी लोग बैरिकेटिंग लांघ कर आवाजाही कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा रोड ब्लॉक कर मार्ग परिवर्तित किया गया है, लेकिन ये सूचना दिखावा मात्र रह गई है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते दिनों एक कोरोना मरीज की पुष्टि भी हुई है जिसके बाद प्रसाशन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं लोग शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि आने-जाने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है लेकिन आवागमन की अनुमति नहीं है। लोगों को 14 दिन घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो अपने अपने पद का दबाव बता कर पुलिस वालो को झांसे में दाल कर लोग बाहर रहे है।