रायपुर। तीन दिन पहले जिला जांजगीर-चांपा के पूर्व सरपंच तेरस यादव की हत्या के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। हत्या के महज 72 घंटे के भीतर कुल 17 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं 8 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान में आने और उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम पंचायत लछनपुर के पूर्व सरपंच तेरस यादव की हत्या के संबंध में मृतक के छोटे भाई होरी लाल ने वस्तुस्थिति से गृह मंत्री साहू को अवगत कराया था।
गृहमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चापा पारुल माथुर से दूरभाष पर चर्चा कर आरोपियों की तलाशी कर उनकी गिरफ्तारी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ज्ञातव्य हो कि जनपद पंचायत बलौदा की जनपद सदस्य ज्योति यादव के पति की हत्या इस महीने की 12 तारीख को हुई है। हत्या में आरोपित 25 लोगों में से 10 गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। गृहमंत्री के निर्देश पर रविवार 14 जून को 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए।