आप और हम अक्सर आत्महत्या की खबरें सुनते हैं। रोजाना कई केस टीवी पर देखने को मिलते हैं। लेकिन ध्यान तब जाता है जब कोई बड़ा नाम या ओहदे वाला शख्स आत्महत्या जैसा कदम उठाता है ।बीते दिन एक्टर सुशांत सिहं राजपूत ने सुसाइड किया। महज 34 साल की उम्र, तेजी से बढ़ता हुआ कॅरियर और मौजूदा समय में वो सब कुछ जो किसी इंसान के जीने के लिए काफी है । फिर ऐसी क्या बात हुई कि एक सितारा जिसकी चमक दिनों दिन बढ़ती जा रही थी अचानक बिना किसी को कुछ कहे अंधेरे में कहीं गुम हो गया ।
मुझे एक लेख के माध्यम से जानकारी मिली कि डब्ल्यूएचओ का के अनुसार दुनिया भर में हर साल करीब 8 लाख लोग खुदकुशी करते है। अनुमानित आंकड़े के अनुसार हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति अपनी जान दे देता है।
भारत में इस हिसाब से सबसे ज्यादा आत्महत्या होती है।
उन्हीं में से एक बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली । कुछ दिन पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा में भी खुदकुशी कर ली थी ।
● सुशांत का फैसला सही या गलत
सुशांत चले गए अपनी यादें छोड़ गए उनके चाहने वाले परिवार मित्र और लाखों की तादाद में उनके प्रशंसक हैं कोई भी किसी ना किसी कारण से शायद संघर्ष कर रहे होंगे उनके लिए अपने हीरो द्वारा लिया गया यह फैसला प्रेरणा कभी काम कर सकती है। ठीक वैसे ही जैसे शुशांत के लिए पहले उनकी सेक्रेटरी रही दिशा बनी ।
● खुदकुशी की लिस्ट में कुछ और भी…
• बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नही हुआ कि किसी अभिनेता ने खुदकुशी कर ली हो । ”बलिका वधू” फेम रही प्रत्युषा बनर्जी ने भी 2016 ऐसा किया था ।
• साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने भी मौत का दामन थाम लिया ।
• बीबीसी के अनुसार 2019 में टीवी एक्टर रहे कुशल पंजाबी भी पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी । और ऐसे ही कई बड़ी हस्तियों ने भी सुसाइड किया ।
● युवाओं और समाज पर पड़ता प्रभाव
आज सोशल मीडिया की दुनिया में हम सिमटते जा रहे हैं । जिसके चलते समाजिक दूरियां बढ़ती चली जा रही है । हम अपने परिवार ,रिश्तेदार , आस-पड़ोस से दूर होते जा रहे हैं ।
यही कारण है कि हम भावनात्मकता खोते जाते हैं और नशे के आदि होने के चलते आर्थिक सम्पनता होने के कारण तनाव बढ़ता जाता है । और छोटी सी बात पर आत्महत्या कर ली जाती है ।
यह बात सामाजिक रूप से भी असर डालती है ।
● हल / अपील
“हर समस्या का समाधान आत्महत्या नहीं “
जीवन में हर किसी को छोटी- बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसका मतलब यह नही की हर कोई ऐसा कदम उठाए । याद रखना चाहिए कि आप /हम ये कर के अपनी समस्या खत्म नही करते बल्कि मुँह मोड़ लेते हैं । ओर समस्या से मुह मोड़ना हम इंसानों के लिए सही नही । क्योकि इंसानों से ज़्यादा मजबूर तो शायद जानवर हो सकते हैं। लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करते और जीवन में हर समय संघर्ष करते हुए अपना जीवन व्यतीत करते हैं।यदि हमें कोई समस्या है तो आसपास के अपना करीबी लोगों से साझा करें क्योंकि – बात करने से ही बात बनती है
● श्रद्धांजलि
बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी यादें हमारे जीवन में अंतिम तक रहेगी । आज सबसे ज़्यादा दुखी उनके पिता होंगे क्योंकि क्योकि जीवन संगिनी तो पहले ही इस दुनिया से अलविदा हो चुकी थी और अब उनका जवान बेटा नहीं रहा । ईश्वर इनको और पूरे परिवार को सम्बल प्रदान करें । और मृतात्मा को शांति प्रदान करें ।
लेखक – नमन शर्मा