महापौर एजाज़ ढेबर ने सप्रे और दानी स्कूल मैदान पर चल रहे कार्यों के सबंध में विभिन्न सामाजिक संगठन, खेल संगठन आमजनो से सप्रे स्कूल पहुच कर विस्तार से चर्चा की है।
इस दौरान महापौर ने कहा कि मैदान को छोटा करने की बात गलत है, मैदान के जिस हिस्से को छोटा होने का प्रचार किया जा रहा है वास्तव में उस जगह को पुनर्नियोजित कर सूंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है। बड़े झाड़ो को काटने जैसी कोई बात नही है। ओपन जिम को उसी क्षेत्र में और अधिक उपकरणों के साथ सुसज्जित किया जाएगा। सभी उपस्थित लोगो को महापौर ने सकारात्मक सहयोग से अच्छी योजना को पूर्ण करने में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्कूल और स्कूल मैदान का विकास करना मेरी भी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर डॉक्टर अजित ड़ेगवेकर, दीपक शर्मा,श्रीराम लोखंडे लक्ष्मण गौली, राजीव चक्रवर्ती पूर्व पार्षद गोवेर्धन शर्मा, मनोज कंदोई, सैय्यद उमैर, विनय ओझा, सदाशिव सोना, नईम रजा, गोविंद काम्रकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
महापौर ने किया आश्वस्त, नहीं होगा मैदान छोटा…
Leave a comment