बरेली। सिनेमा जगत के युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कि आत्महत्या के बाद से पुरे देश में शोक की लहर है। सुशांत के सुसाइड के बाद 10वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा – एक्टर सुशांत आत्महत्या कर सकता है तो मैं क्यों नहीं, यह लिखकर छात्र ने आत्महत्या करली।
मामला UP में बरेली के नेकपुर इलाके से है जहां राजीव सक्सेना अपने दो बेटे के साथ किराये के मकान में रहते थे। असल में राजीव उत्तराखंड के टनकपुर के मूल निवासी हैं। सोमवार के दिन बड़ा बेटा कार्तिक सक्सेना (16) ने अपने कमरे में गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट को पढ़कर उसके पिता, पुलिस और आस पास के लोग भी हैरान रह गए। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि, मेरी शकल लड़कियों जैसी लगती है और लोग हंसी मज़ाक उड़ाते हैं। अब तो हमे भी लगने लगा कि में किन्नर हूँ। मै पिता के जैसा कमा नहीं सकता। किन्नर के लक्षण होने के साथ अगर जीता तो पिता के जीवन में ग्रहण बन जाता, मेरे पास आत्महत्या ही एक रास्ता बचा है। आगे उन्होंने लिखा कि मेरे परिवार में अगर कोई लड़की पैदा हो तो ये समझ लेना कि ये मेरा दूसरा जन्म है। अपनी मौत के लिए में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराता।