मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर अस्पताल प्रशासन ने रखा हुआ है।
दरअसल, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत गंभीर हो गई है। उनको फेफडे़, किडनी और लीवर में कई दिक्कतों के चलते इलेक्टिव वेंटेलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। राज्यपाल की डायलिसिस भी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
राज्यपाल लालजी टंडन की गंभीर हालत को देखते हुए उनको क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के मेदांता अस्पताल लालजी टंडन को देखने पहुँचे। फिलहाल उनको अस्पताल ने आईसीयू में रखा है। उनकी हालत पर डाक्टर नजर रखे हुए हैं। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लालजी टंडन के स्वास्थ्य का लगातार अपडेट अस्पताल प्रशासन से ले रहे हैं।